योगाचार्य इंद्रपाल सिंह सैनी तथा उनके साथियों द्वारा 15 दिवसीय योग शिविर चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न योग आसनों तथा प्राणायाम के अभ्यास के साथ -साथ योग की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया जा रहा है…****** B.Ed. प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा इंटरशिप पूरी करने के बाद नियमित कक्षाएँ चल रही हैं… ******* शीघ्र ही B.Ed. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के Pre. University Exam प्रांरभ होने जा रहे हैं….